मनीष कश्यप की जीवनी हिंदी में: manish kashyap biography in hindi मे

Son of Bihar Manish Kashyap Lifestyle:-मनीष कश्यप बिहार के सबसे बड़े तथा प्रसिद्ध न्यूज़ रिपोर्टर है, वह एक यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब पर न्यूज़ का वीडियो अपलोड करते हैं । जिसके एक चैनल पर लगभग 80 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर है । कश्यप एक फेमस युटुबर तथा बिहार के एक बिंदास व्यक्ति है, जिन्होंने बिहार सरकार को गिराने तक की बात की, वह लगभग 9 महीने तक जेल में बिताने के बाद 2023 के अंतिम माह दिसंबर में  जेल से बाहर आया । वर्तमान समय में वह सबसे बड़े चर्चित व्यक्ति में से एक माना जाता है , मनीष कश्यप का नाम देस नहीं विदेश में भी चर्चित नाम माना जाता है।
मनीष कश्यप की जीवनी हिंदी में: manish kashyap biography in hindi मे


कौन है मनीष कश्यप ? Manish Kashyap Kon Hai ?

मनीष कश्यप न्यूज़ रिपोर्टर तथा यूट्यूबर है,उसका जन्म बिहार राज्य के चंपारण जिले के एक छोटे से गांव डुमरी महनमा में 9 मार्च 1991 को हुआ था । उनका जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था,उनकी मां गांव में सेविका के पद पर कार्यरत थी, तथा उनके पिताजी इंडियन आर्मी में कार्यरत थे । उनके पिताजी का नाम उदित कुमार तिवारी जिनका पूरा जीवन देश सेवा में ही व्यतीत हुआ, उन्होंने मनीष कश्यप को पढ़ाकर सिविल इंजीनियर बनाया, लेकिन मनीष कश्यप को कुछ और ही बनना था जिसके कारण वह एक निष्पक्ष पत्रकार बन गया ।

मनीष सी कश्यप का रियल नाम Manish Kashyap Ka real Name ?

वैसे तो मनीष कश्यप को सच तक न्यूज़ चैनल के माध्यम से जानने वाले सभी लोग मनीष कश्यप के नाम से हीं जानते हैं लेकिन उनका रियल नाम कुछ और ही है मनीष कश्यप का रियल नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है ।
मनीष कश्यप की शिक्षा दीक्षा की बात करें तो वह बचपन से ही होशियार बच्चा था उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षाओं के ही विद्यालय से प्राप्त किया तथा आगे 2009 ईस्वी में उन्होंने इंटर की परीक्षा पास किया, तथा आगे की पढ़ाई के लिए वह महाराष्ट्र चला गया । वहां से सावित्रीबाई फूलों विश्वविद्यालय पुणे से उन्होंने सिविल में वर्ष 2016 में इंजीनियरिंग किया ।
इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद कोई भी आदमी बड़े से बड़े कंपनी में नौकरी करना चाहता है, लेकिन मनीष कश्यप ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के पश्चात अपने घर यानी कि बिहार राज्य में आकर यूट्यूब चैनल के माध्यम से पत्रकारिता का काम शुरू किया । धीरे-धीरे मनीष कश्यप के बेबाक पत्रकारिता के कारण मशहूर होता गया ,और आज इतना बड़ा बन गया कि दुनिया उसे न्याय के देवता के रूप में मानते हैं । और बिहार का युवाओं ने उन्हें बहुत ही पसंद किया , और वह मनीष भैया के नाम से जाना जाने लगा।



मनीष कश्यप क्या करते हैं ? :Manish Kasyap Kya Karte hai ?

मनीष कश्यप ने अपनी पढ़ाई सिविल इंजीनियरिंग में की लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद वह बिहार पहुंच कर सच तक न्यूज़ चैनल के माध्यम से रिपोर्टिंग का काम किया करते हैं । मनीष कश्यप बेवाक् अंदाज में बोलने वाले रिपोर्टर है।

मनीष कश्यप का इंस्टाग्राम Followers; Manish Kashyap Ka instagram Followers 

मनीष  कश्यप यूट्यूब पर ही नहीं इंस्टाग्राम के साथ अन्य सोशल मीडिया पर भी प्रसिद्ध व्यक्ति है, उनके इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर लगभग 310K फॉलोअर्स है । वहां पर मनीष कश्यप अपने बारे में खास जानकारी पोस्ट किया करते हैं ।

मनीष कश्यप के पास कितना संपति है ?manish kashyap net worth 

manish kashyap latest news ,manish kashyap hindi news,youtuber manish kashyap news ,manish kashyap new :-मनीष कश्यप के आय का बात करें तो उनका आय का मुख्य साधन उनका यूट्यूब चैनल है, जिससे वह अपना आमदनी किया करते हैं। वर्तमान समय में यूट्यूब पर उनका चैनल जो सच तक नाम के जाना जाता था वह बंद हो चुका है,तथा सिर्फ एक ही चैनल बचा है ,जो अभी मनीष कश्यप ऑफिशियल के नाम से जाना जाता है । अभी उनके आय का एकमात्र साधन यही है जिससे वह अपना आमदनी किया करते हैं । 
मनीष कश्यप की जीवनी हिंदी में: manish kashyap biography in hindi मे


सोशल ब्लेड के अनुसार मनीष कश्यप का मासिक आमदनी लगभग 209k-3.3M डॉलर है, तथा वार्षिक आमदनी लगभग 2.5M-40.2M डॉलर है ।मनीष कश्यप के नेट वर्थ का बात करें तो वर्तमान समय में उनका नेट वर्थ लगभग 340 करोड है । 
                                      धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं

Storman के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.